PWC 2 साल में भारत में 30000 लोगों को करेगी नियुक्त
कंपनी के चेयरमैन बॉब मॉरिट्ज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अखबार इकोनॉमिक टाइम्स के 'वैश्विक व्यवसाय शिखर सम्मेलन' में एक परिचर्चा के दौरान मॉरिट्ज ने कहा कि भारत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) के उपयोग की बदौलत दुनिया के लिए उस प्रतिभा का आपूर्तिकर्ता बन सकता है, जो बाकी देशों में नहीं हैं।
मॉरिट्ज ने कहा, आज हमारे पास लगभग 31000 लोग हैं। हमारी योजना अगले कुछ वर्षों में 30000 और लोगों को नियुक्त करने की है। श्नाइडर इलेक्ट्रिक के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ज्यां-पास्कल ट्राइकोर ने भी कहा कि वह भारत को लेकर काफी आशावादी हैं।
उन्होंने कहा, भारत के अलावा दुनिया में कोई दूसरी जगह नहीं है जहां हमने सबसे ज्यादा निवेश किया है...भारत में आज अमेरिका और चीन के बाद दुनिया में हमारा तीसरा सबसे बड़ा कारोबार है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from व्यापार https://ift.tt/0SAlQvJ
via IFTTT
Labels
Business
Post A Comment
No comments :