UP में यज्ञ में आए 3 लोगों को हाथी ने रौंदा, भजन-कीर्तन के दौरान अचानक भड़का
पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में यज्ञ का कार्यक्रम हो रहा था, इसमें रस्म के लिए एक हाथी को भी लाया गया था। उन्होंने बताया कि यज्ञ में भजन-कीर्तन के दौरान हाथी अचानक भड़क गया और उसने उत्पात मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हाथी ने कांति देवी (55), कौशल्या देवी (50) और राजीव नामक व्यक्ति के 4 वर्षीय बेटे को पैरों तले रौंद डाला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में दोनों महिलाओं की मौके पर ही, जबकि लड़के की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद हाथी एक खेल में चला गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की एक टीम तथा पुलिस बल हाथी को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from समाचार https://ift.tt/bVldhQS
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :