समोसे बेचकर सालाना 45 करोड़ रुपए कमा रहा है यह Couple

बेंगलूरु. समोसे बेचकर लाखों की कमाई की जा सकती है, बेंगलूरु के एक जोड़े ने इसे साबित कर दिखाया है। इस जोड़े ने 2016 में लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर समोसे की दुकान खोली। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका सालाना टर्नओवर करीब 45 करोड़ रुपए यानी 12 लाख रुपए प्रतिदिन है।
निधि सिंह और शेखर वीर सिंह की मुलाकात हरियाणा में हुई थी, जब दोनों कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। शिखर ने बाद में हैदराबाद से एमटेक किया और Biocon में Principal Scientist की नौकरी शुरू की। निधि 30 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर गुरुग्राम की एक फार्मा कंपनी में काम कर रही थीं। उन्होंने फार्मा सेक्टर में मात्र 17 हजार रुपए की सैलरी से कॅरियर का आगाज किया था। शादी के बाद इस जोड़े ने अपना स्टार्टअप शुरू करने का फैसला किया। उन्होंने अपना वेंचर शुरू किया। समोसे की इस दुकान ने उनका जीवन बदल दिया।
बड़े किचन के लिए बेच दिया मकान
स्टार्टअप के लिए बड़े किचन स्पेस की जरूरत थी। जोड़े ने अपना मकान बेचकर बेंगलूरु की एक फैक्ट्री को किराए पर ले लिया। उन्होंने बड़े किचन के लिए 80 लाख रुपए का निवेश किया। स्टार्टअप शुरू करने का शुरुआती चरण थोड़ा मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे उनका कारोबार चल निकला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HKtBcse
Post A Comment
No comments :