Haryana की आईएएस अधिकारी ने जांच से नाम हटाने के बदले घूस मांगे जाने का आरोप लगाया
हरियाणा की आईएएस अधिकारी अनीता यादव द्वारा जबरन वसूली के प्रयास की शिकायत दिए जाने के बाद पुलिस ने एक मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यादव की शिकायत के अनुसार, उन्हें तीन मार्च को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले ने अपना नाम ऋषि बताया।
उन्होंने शिकायत में कहा कि ऋषि ने यादव के खिलाफ चल रही भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो की जांच से उनका (यादव का) नाम हटवाने के लिए पांच करोड़ रुपये की मांग की। पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि उसे एक राजनेता ने उससे संपर्क करने का निर्देश दिया है। यादव ने अपनी शिकायत में कहा, “उसी व्यक्ति ने चार मार्च को फिर से मुझसे संपर्क किया और यह कहकर मुझे धमकी दी कि अगर मैंने भुगतान करने से इनकार किया तो इसके परिणाम भुगतने होंगे...।”
उन्होंने कहा, “पिछले दो दिनों में जिस तरह से इन घटनाओं का खुलासा हुआ है, उसने मुझे सदमे की स्थिति में डाल दिया है। मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हूं।” पुलिस ने बताया कि ऋषि के खिलाफ सोमवार रात सेक्टर 50 पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। मीडिया की खबरों के अनुसार, हरियाणा सरकार ने हाल ही में फरीदाबाद में एक कथित घोटाले के सिलसिले में यादव, एक अन्य आईएएस अधिकारी और सात अधिकारियों की जांच के लिए भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो को अनुमति दी थी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/DEZ9RrK
via IFTTT
Post A Comment
No comments :