इस्लामिक स्टेट के खुरासान मॉड्यूल पर NIA का एक्शन, MP और महाराष्ट्र के 5 ठिकानों पर मारे छापे
अधिकारी ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एनआईए की टीमों ने पुणे में संदिग्ध तल्हा खान और सिवनी में अकरम खान के आवासों पर इस्लामिक स्टेट- खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) मामले में तलाशी ली।
प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली के ओखला से कश्मीरी दंपती (जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग) की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ द्वारा शुरू में यह मामला दर्ज किया गया। दंपती को आईएसकेपी से संबद्ध पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक अन्य आरोपी अब्दुल्ला बासिथ की भूमिका सामने आई, जो पहले से ही एनआईए की जांच वाले एक अन्य मामले में तिहाड़ जेल में बंद था।
उन्होंने बताया कि एनआईए ने शिवमोगा इस्लामिक स्टेट साजिश मामले में सिवनी में तीन अन्य स्थानों पर भी तलाशी ली। जिन स्थानों पर तलाशी ली गई उनमें संदिग्ध अब्दुल अजीज सलाफी और शोएब खान के आवासीय और व्यावसायिक परिसर शामिल हैं।
एनआईए ने बताया कि शिवमोगा मामले में विदेश से रची गई साजिश के तहत आरोपियों- मोहम्मद शारिक, माज मुनीर खान, यासीन और अन्य ने विदेश में अपने आकाओं के फरमान पर एक समुदाय विशेष के लोगों के गोदामों, शराब दुकानों, हार्डवेयर दुकानों, गाड़ियों और अन्य संपत्तियों को निशाना बनाया।
प्रवक्ता के अनुसार सलाफी (40) सिवनी जामिया मस्जिद में नमाज कराता है, वहीं 26 साल का शोएब ऑटोमोबाइल कलपुर्जे बेचता है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
from समाचार https://ift.tt/OeN0csy
via IFTTT
Post A Comment
No comments :