पटवारी के यहां मिली 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, लोकायुक्त पुलिस के छापों में हुआ खुलासा
- पटवारी के यहां मिली 2 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
- लोकायुक्त पुलिस के छापों में हुआ खुलासा
- इंदौर एवं खरगोन जिलों में मारे छापे
लोकायुक्त पुलिस के उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि खरगोन जिले की गोगांवा तहसील में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी (45) के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से बड़ी संपत्ति अर्जित की है। डीएसपी के मुताबिक इस शिकायत पर इंदौर और खरगोन जिलों में सोलंकी के चार ठिकानों पर छापे मारे गए।
बघेल ने बताया कि छापों में सोलंकी के ठिकानों से 4.5 लाख रुपए की नकदी मिली और उनके एक फ्लैट, पांच मकानों और सात दुकानों का पता चला। उन्होंने बताया कि पटवारी की बहन और बहनोई के नाम पर खरीदी गई अचल संपत्तियों को लेकर भी जांच की जा रही है।
डीएसपी ने बताया कि सोलंकी के पिता भी पटवारी थे और उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे को अनुकंपा नियुक्ति के आधार पर सरकारी सेवा में शामिल किया गया था। उन्होंने बताया, सोलंकी ने अपनी करीब 25 साल की सरकारी नौकरी के दौरान वेतन से लगभग 60 लाख रुपए कमाए हैं, जबकि हमें उनकी 2 करोड़ रुपए से अधिक की चल-अचल संपत्तियों के सुराग मिले हैं।
डीएसपी ने बताया कि पटवारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी चल-अचल संपत्तियों का विस्तृत मूल्यांकन जारी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from समाचार https://ift.tt/ZI85FSh
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :