Amitabh Bachchan, Prakash Raj और अन्य हस्तियों ने ट्विटर ‘ब्लू टिक’ हटने पर कुछ इस तरह जतायी प्रतिक्रिया
अमिताभ बच्चन, ‘ताज’ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और हास्य अभिनेता वीर दास सहित भारतीय मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना ‘सत्यापन चिन्ह’ ब्लू टिक खोने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सक्रिय होते हुए कुछ ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया जतायी तो कुछ ने इसको लेकर व्यंग्यात्मक ट्वीट किये। उद्योगपति एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट द्वारा मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान नहीं करने वाले खातों से ‘ब्लू टिक’ हटाने के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रजनीकांत जैसी भारतीय हस्तियों ने अपने ट्विटर खातों पर ‘सत्यापन चिन्ह’ खो दिए।
अपने आधिकारिक अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटाए जाने के बाद ट्विटर के एक्टिव यूजर अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार प्रतिक्रिया दी। अभिनेता ने ट्वीट किया, “ ऐ ट्वीट भैया। सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम। तो ई जो नील कमल होत है न, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाए दें भैया, ताकि लोग जान जाएं की हम ही हैं। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?” हैदरी ने लिखा, “कभी एक ‘ब्लू टिक’ हुआ करता था... क्या ट्विटर और मैं कभी खुश रहेंगे?” ट्विटर के फैसले पर वीर दास की व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया रही।
उन्होंने लिखा, “मुझे यह दुनिया पसंद है। एक कलाकार को सत्यापित करने के लिए टिकट खरीदें, न कि टिक। अलविदा ‘ब्लू टिक’। ट्विटर पर कोई दूसरा मेरे फर्जी नाम से है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर वे कुछ कहते हैं तो अब आप निपटिए।” अभिनेता प्रकाश राज ने पोस्ट किया, “अलविदा अलविदा ‘ब्लू टिक’ ...। आपका साथ अच्छा रहा। मेरा सफर, मेरी बातचीत, मेरी शेयरिंग, मेरे अपने लोगों के साथ जारी रहेगा। आप अपना ध्यान रखना।” ‘रॉकस्टार’ की अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने आश्चर्य जताया कि अगर कोई इसके लिए भुगतान कर सकता है तो ‘ब्लू टिक’ होने का क्या मतलब है।
उन्होंने ट्वीट किया, “मैं वास्तव में यहां कभी नहीं आती। मैंने अभी देखा कि मेरा खाता अब उस नीली चीज से सत्यापित नहीं है। तो अब ‘नीले चेक’ वाला हर व्यक्ति इसके लिए शुल्क अदा करता है। हूं.. ठीक है। अगर कोई इसे खरीद सकता है तो क्या फायदा।” अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने कहा कि उनकी सदस्यता अगले साल मार्च में समाप्त हो रही है लेकिन अभी तक उनका खाता असत्यापित है। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा खाता दिखा रहा है कि सदस्यता 17 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी, फिर भी यह दिखा रहा है कि इसे रद्द कर दिया गया है। मैंने एक साल के लिए भुगतान किया है। इसे रद्द क्यों किया गया है?”
ट्विटर ने बृहस्पतिवार को हजारों हस्तियों, राजनेताओं और पत्रकारों के खाते से सत्यापन चिन्ह को हटाना शुरू कर दिया। ब्लू टिक को रसूख का प्रतीक माना जाता था, लेकिन अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क ने सत्यापन के लिए वेब पर 650 रुपये और मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपये का मासिक शुल्क लेने का फैसला किया। सोशल मीडिया मंच सालाना 6,800 रुपये का रियायती पैकेज भी दे रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/XxfYZWq
via IFTTT
Post A Comment
No comments :