ज्योतिरादित्य सिंधिया का राहुल गांधी पर निशाना, कहा- आप एक ट्रोल हैं, मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगाते हैं
कभी गांधी के विश्वासपात्र रहे सिंधिया ने हाल के वर्षों में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर गांधी द्वारा शनिवार को किए गए हमले के मद्देनजर पलटवार करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि आप (राहुल गांधी) ट्रोल होने तक सीमित हैं। गांधी ने अडाणी के नाम के साथ नेताओं के नाम की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा था कि सच्चाई छुपाते हैं इसलिए रोज भटकाते हैं! सवाल वही है- अडाणी की कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपए का बेनामी धन किसका है?
उन्होंने अपने ट्वीट में गुलाम नबी आजाद, सिंधिया, हिमंत बिश्व सरमा, किरण कुमार रेड्डी और अनिल के. एंटनी के नामों का हवाला दिया था। पलटवार करते हुए सिंधिया ने पूछा कि गांधी पिछड़े वर्गों के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी क्यों नहीं मांगते? उन्होंने कहा कि इसके बजाय वे (गांधी) कहते हैं कि 'वे वीर सावरकर नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे।' भाजपा नेता ने कहा कि एक देशभक्त का अपमान और इतना अहंकार?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अदालतों पर उंगली उठाई है और अब आप अपने स्वार्थ के लिए उन पर दबाव क्यों बना रहे हैं? सिंधिया ने गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके लिए नियम अलग क्यों हों? क्या आप खुद को प्रथम श्रेणी का नागरिक मानते हैं? आप अहंकार में इतने डूबे हुए हो कि इन प्रश्नों का महत्व भी समझना आपकी समझ से परे है।
गांधी के ट्वीट में उल्लिखित अन्य नेताओं ने भी उन पर हमला किया। सरमा ने कहा कि वे कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेंगे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/pKJoQT0
via IFTTT
Post A Comment
No comments :