यूपी में अतीक का नहीं कानून का जनाजा निकला : तेजस्वी यादव
पटना हवाई अड्डे पर सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई की उत्तरप्रदेश में हुई हत्या के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि हमें अपराधियों और अपराध से कोई हमदर्दी नहीं है। हत्यारा, हत्यारा होता है, अपराधी होता है। अपराध का बिलकुल खात्मा होना चाहिए लेकिन उसके लिए कानून है, संविधान है और अदालत है।
उन्होंने कहा कि इस देश में प्रधानमंत्री के हत्यारों पर भी मुकदाम चला, सजा हुई है लेकिन किसी ने भी कानून को हाथ में नहीं लिया। तेजस्वी ने कहा कि उत्तरप्रदेश में अतीक अहमद का नहीं, बल्कि कानून का जनाजा निकला है। सुनियोजित तरीके से एक पटकथा के तहत एक पूर्व सांसद की पुलिस हिरासत में हत्या की गई है। इसकी आशंका तो पहले से ही जताई जा रही थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस हिरासत में हत्या के मामलों में उत्तरप्रदेश अव्वल है। उत्तरप्रदेश में ये सब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता ने आरोप लगाया कि देश में शांति रहेगी तो जनता महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और गरीबी जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी इसलिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके समर्थित, संरक्षित और संपोषित अपराधी 'गोदी मीडिया' के सहयोग से देश में हिंसक संस्कृति को जन्म दे रहे हैं। भाजपा बहुत खतरनाक राजनीति कर देश को अकल्पनीय बर्बादी की ओर धकेल रही है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/e6i0ElX
via IFTTT
Post A Comment
No comments :