Congress नेता की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री शेखावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कथित विवादित टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ शनिवार को राजस्थान के चित्तौड़गड़ में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की शिकायत पर चित्तौड़गढ़ में शेखावत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शेखावत ने बृहस्पतिवार को चित्तौड़गढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की जन आक्रोश रैली में मुख्यमंत्री गहलोत को राजस्थान में राजनीति का रावण बताया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गहलोत के समर्थक सुरेंद्र जाड़ावत ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ के सदर थाने में केंद्रीय मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
जाड़ावत ने पीटीआई से कहा,“राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ इस तरह की अपमानजनक का इस्तेमाल करने के लिए मैंने आज रात केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने भाजपा की रैली को संबोधित करते हुए भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की।“ पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 143 (गैरकानूनी तरीके से एकत्रित होना), 153-ए (धर्म, जाति आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 500 (मानहानि) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत दर्ज की गई है।
प्राथमिकी के मुताबिक, भाजपा ने 27 अप्रैल को एक सार्वजनिक स्थान पर जनसभा की जिसमें शेखावत मुख्य वक्ता थे और उन्होंने लोगों को “भड़काने” वाला भाषण दिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ गलत तथ्य पेश किए और नफरत फैलाई। उसमें गया है कि शेखावत ने मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा धूमिल करने की मंशा से उन्हें राजनीति का रावण कहकर उनका अपमान किया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/dAtXapb
via IFTTT
Post A Comment
No comments :