India Corona Update : देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 38.2 फीसदी मामले XBB 1.16 वैरिएंट के
गुरुवार को जारी 27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आमतौर पर प्रसारित होने वाला ओमिक्रॉन उपस्वरूप रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में ओमिक्रॉन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है।
बुलेटिन में कहा गया है, भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है। अब तक संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत एक्सबीबी.1.16 के हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from समाचार https://ift.tt/w7pqDEV
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :