Trump अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर दायर वाद के सिलसिले में दूसरी बार देंगे गवाही
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी कंपनी के कारोबार से जुड़ी गतिविधियों को लेकर एक कानूनी लड़ाई में दूसरी बार गवाही देने के लिए बृहस्पतिवार को न्यूयॉर्क की अटार्नी जनरल के कार्यालय पहुंचे। रिपब्लिकन नेता का अटार्नी जनरल लेतीतिया जेम्स के वकीलों से मिलने का कार्यक्रम है। जेम्स ने पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ पिछले साल वाद दायर किया था। अटार्नी जनरल के वाद में दावा किया गया है कि ट्रंप और उनके परिवार ने अपनी निवल संपत्ति (नेटवर्थ) और होटल एवं गोल्फ कोर्स जैसी संपत्ति के मूल्य के बारे में झूठी सूचना देकर बैंकों को गुमराह किया।
यह वाद मैनहट्टन जिला अटार्नी द्वारा ट्रंप के खिलाफ दायर आपराधिक आरोपों से अलग है। ट्रंप ने बृहस्पतिवार सुबह सोशल मीडिया पर किये गये अपने एक पोस्ट में वाद को ‘‘चुनाव को प्रभावित करने से जुड़े अन्य मामलों की तरह हास्यास्पद बताया।’’ इससे पहले के एक पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति ने कहा था, ‘‘वाद के बारे में एक अच्छी चीज यह है कि मैं यह दिखा सकूंगा कि मैंने कितनी बड़ी, लाभकारी और मूल्यवान कंपनी बनाई है।’’
ट्रंप टावर स्थित अपने अपार्टमेंट से रवाना होते समय उन्होंने हवा में अपनी मुट्ठी भींच कर ताकत का प्रदर्शन किया। उनका काफिला पूर्वाह्न करीब नौ बज कर 42 मिनट पर अटार्नी जनरल के कार्यालय पहुंचा। ट्रंप और उनके वकीलों ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ डेमोक्रेट पार्टी की ओर से दायर वाद राजनीति से प्रेरित है और कानून पर खरा नहीं उतरता है। ट्रंप और उनकी कंपनी ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है।
जेम्स ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में, गवाही के बारे में पूछे गये एक प्रश्न का जवाब देने से इनकार कर दिया। ट्रंप ने इससे पहले, पिछले साल 10 अगस्त को जेम्स के वकीलों से मुलाकात की थी लेकिन कुछ प्रक्रियागत सवालों को छोड़ कर अन्य का जवाब देने से इनकार कर दिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप अपनी दूसरी गवाही में किसी सवाल का जवाब देंगे, या नहीं। वाद की सुनवाई अक्टूबर में होने का कार्यक्रम है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/I0rMJG7
Post A Comment
No comments :