Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो FIR, पॉक्सो एक्ट में भी केस दर्ज

Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शीर्ष महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद और डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक केस पोक्सो एक्ट में और दूसरा केस छेड़खानी की धाराओं के तहत दर्ज की है। बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का भरोसा दिया था। एसजी मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि हमने एफआईआर दर्ज करने का फैसला किया है, हम इसे आज दर्ज करेंगे। सूत्रों के मुताबिक अब दिल्ली पुलिस सभी पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो कुछ बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाई जा सकती है।
नाबालिग समेत सात महिला रेसलर ने की थी यौन शोषण की शिकायत
आपको बता दें कि 21 अप्रैल को नाबालिग महिला पहलवान समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस के पास यौन शोषण की शिकायत की थी। लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए। 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की अपील सुनकर इसे गंभीर मामला बताया और दो दिन में दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने किया फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, गैंगस्टरों को देश से भागने में करता था मदद
नाबालिग महिला पहलवान को दी जाए सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम बृजभूषण शऱण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे। अदालत ने ये भी आदेश दिया कि नाबालिग महिला पहलवान को सुरक्षा दी जाए।
यह भी पढ़ें- पहलवानों का ऐलान- बृजभूषण सिंह के जेल जाने तक जारी रहेगा धरना, अब कोर्ट को देंगे सबूत
पहलवानों को भुगतना पड़ा आर्थिक खामियाजा
जंतर-मंतर पर न्याय के लिए प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की लड़ाई 'महंगी' साबित हो रही है क्योंकि सबसे बुनियादी जरूरतों के लिए भी व्यवस्था करना उनकी जेब पर भारी पड़ रहा है। पहलवानों ने पांच दिनों में गद्दे, चादर, पंखे, स्पीकर, माइक्रोफोन, पानी और खाने के अलावा एक मिनी पावर जेनसेट की व्यवस्था पर पांच लाख रुपये से अधिक खर्च किए हैं। शुरू में उन्होंने गद्दे, चादरें और साउंड सिस्टम किराए पर लिए एक दिन के लिए 27000 रुपये खर्च किए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WG7zKBh
Post A Comment
No comments :