सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2', जल्द होगा डेट का ऐलान
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी दिखाई देंगे। इस बीच अक्षय की अगली फिल्म 'ओह माय गॉड 2' (Oh My God 2) पर बड़ा अपडेट आया है। पिछले काफी समय से कन्फ्यूजन चल रहा था कि OMG 2 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। अब इस पर से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है।
जाहिर है कि पिछले कुछ महीनों से, 'ओह माय गॉड 2' के बारे में जियो सिनेमाज पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रूट लेने की बात हो रही है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की फाइनल एडिटिंग पर काम चल रहा है। जल्द ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अक्षय कुमार ने 'ओह माय गॉड 2' पर बात करते हुए इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक करार दिया था। फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े - शाहरुख के बाद शाहिद कपूर करेंगे साउथ इंडस्ट्री में धमाका, इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/JvnZXNK
Post A Comment
No comments :