कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुआ रिकॉर्ड 73.19 फीसदी मतदान, 13 मई को होगी मतगणना
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन कार्यालय (सीईओ) ने कहा, कर्नाटक ने अपने लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतिम मतदान 73.19 प्रतिशत दर्ज किया गया।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चिक्काबल्लापुरा जिले में सबसे अधिक 85.56 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद बेंगलुरु ग्रामीण में 85.08 प्रतिशत, रामनगर जिले में 85.04 प्रतिशत, मांड्या जिले में 84.45 प्रतिशत और तुमकुरु जिले में 83.58 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि राज्य में सबसे कम 52.33 प्रतिशत मतदान बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (बीबीएमपी) दक्षिण सीमा (बेंगलुरु शहर के कुछ हिस्सों) में दर्ज किया गया।
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार रात कहा था, कर्नाटक के सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और 58,545 मतदान केंद्रों में से किसी में भी पुनर्मतदान के संकेत नहीं मिले हैं।
कर्नाटक ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 72.36 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। उस चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा बनी थी, जिसमें भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से थोड़ी दूर रह गई थी। राज्य में 224 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 13 मई को होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from समाचार https://ift.tt/2eUcRJN
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :