दिल्ली में कार ने बाइक को मारी टक्कर, Bike सवार को आधे किलोमीटर तक घसीटा
पुलिस ने बुधवार को बताया कि टक्कर के बाद मोटरसाइकल सवार दो लोगों में से एक व्यक्ति कार के बोनट पर गिर गया। कार सवार ने इसके बावजूद गाड़ी नहीं रोकी और उसे करीब आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात को हुई जब एक ‘स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल’ (एसयूवी) ने कथित तौर पर मोटरसाइकल पर सवार दीपांशु वर्मा और उनके रिश्तेदार मुकुल वर्मा (20) को टक्कर मार दी। टक्कर के कारण दीपांशु हवा में उछलकर कार के बोनट पर गिर गया, जबकि मुकुल सड़क पर गिर गया।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने कार नहीं रोकी और दीपांशु को आधे किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिसके बाद दीपांशु सड़क पर गिर गया और कार चालक फरार हो गया। दोनों पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दीपांशु को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि मुकुल को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आरोपी कार चालक को रविवार को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया गया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/jRaWQbc
via IFTTT
Post A Comment
No comments :