न्यूजीलैंड में भारी बाढ़ से डूबा शहर, इमरजेंसी का ऐलान, कई स्कूली छात्र हुए लापता
दमकल और आपातकालीन कर्मचारियों ने कहा कि उन्होंने 200 से अधिक फंसे हुए लोगों के कॉल का जवाब दिया है जिनमें से अधिकांश ऑकलैंड में हैं। खबरों के मुताबिक बाढ़ के कुछ ही हफ्तों बाद 4 लोगों की मौत हो गई। ऑकलैंड के मुख्य हवाई अड्डे के कुछ हिस्से जलमग्न हो गए।
मंगलवार को भारी बारिश से बेसमेंट भर गए, कारें फंस गईं, पेड़ गिर गए और रेल सेवाएं बाधित हो गईं। जनवरी में रिकॉर्ड वर्षा हुई थी और 1 महीने बाद चक्रवात गैब्रिएल (Cyclone Gabrielle) आया था। चक्रवात गैब्रिएल की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।(एजेंसियां)
Edited by: Ravindra Gupta
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/mZYvMFH
via IFTTT
Post A Comment
No comments :