'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से रणवीर-आलिया का फर्स्ट लुक आउट, करण जौहर ने दिया खास सरप्राइज
फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने आज सिनेमा में 25 साल पूरे कर लिए हैं। आज उनका 51वां जन्मदिन भी है। इस मौके पर उन्होंने अपने फैंस को खास सरप्राइज दिया है। करण ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह झलक धर्मा प्रोडक्शन के आधिकारिक सोशल हैंडल से शेयर की गई है, जिसमें फिल्म से रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की पहली झलक की फैंस को देखने को मिली है।
बता दें कि करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के जरिए आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये जोड़ी फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। इससे पहले दोनों फिल्म 'गली बॉय' में नजर आए थे। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में दोनों की जोड़ी क्या कमाल कर पाती है।
यह भी पढ़े - Pushpa 2 की रिलीज डेट आउट! शाहरुख खान को टक्कर देगी अल्लू अर्जुन की 400 करोड़ी फिल्म
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/jOnGtxJ
Post A Comment
No comments :