कांस फिल्म फेस्टिवल में अनुष्का शर्मा ने किया शानदार डेब्यू, ऑफ शोल्डर गाउन में दिखीं बेहद खूबसूरत
76वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने शानदार डेब्यू किया। रेड कारपेट पर जब एक्ट्रेस पहुंची तो वहां मौजूद हर कोई उन्हें निहारता रह गया। इस मौके पर एक्ट्रेस ने रिचर्ड क्विन का बेहद खूबसूरत गाउन सेलेक्ट किया। जिसे पहनकर वह फेमस ब्रांड लोरियल पेरिस को रिप्रेजेंट करने पहुंची। अनुष्का की खूबसूरत तस्वीरों से फैंस भी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं।
जाहिर है कि अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली को इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई हवाई अड्डे पर लंदन के लिए उड़ान भरते हुए देखा गया था। जहां से वह फ्रेंच रिवेरा के लिए फ्लाइट लेते दिखाई दिए। वर्कफ्रंट पर बात करें तो अनुष्का को आखिरी बार ओटीटी की फिल्म कला में देखा गया था। वह एक विशेष कैमियो भूमिका में दिखाई दीं।
खबर है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपनी अपकमिंग स्पोर्ट्स बायोपिक फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी। इसका निर्देशन प्रोसित रॉय ने किया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित, यह एक स्पोर्ट्स बायोपिक है, जो विशेष रूप से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
यह भी पढ़े - बिग बॉस OTT 2 को होस्ट करेंगे सलमान खान, पहला प्रोमो वीडियो हुआ रिलीज
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CHMPTZt
Post A Comment
No comments :