प्रभास की 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर लेकर आएगी सुनामी, जानें कितने करोड़ों में बिके थियेट्रिकल राइट्स

बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) अगले महीने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई लेकिन इसे लेकर दर्शकों में अभी से अलग तरह की दीवानगी देखी जा रही है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर 'आदिपुरुष' को लेकर खासा बज बना हुआ है। इस बीच फिल्म से जुड़ी एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। जो यह दावा करती है कि फिल्म रिलीज के साथ ही प्रॉफिटेबल जोन में जाने की तैयारी में हैं।
बता दें कि 'आदिपुरुष' को 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर लोगों में जिस तरह की एक्साइटमेंट देखी जा रही है, उससे उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ले आएगी। रामायण पर आधारित प्रभास की फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पिछले दिनों ही 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
हालांकि 'आदिपुरुष' के अलावा प्रभास अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर भी खबरों में बने हुए हैं। इस समय उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिसके चलते वह फिलहाल इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। 'आदिपुरुष' के बाद प्रभास निर्देशक प्रशांत नील की फिल्म 'सालार में दिखेंगे। इसके अलावा उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' भी है। खबर है कि निर्देशक त्रिविक्रम ने भी अपनी अगली फिल्म के लिए प्रभास को अप्रोच किया है।
यह भी पढ़े - सिनेमाघरों में तहलका मचाएगी अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2', जल्द होगा डेट का ऐलान
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3HF5fmQ
Post A Comment
No comments :