Doha Diamond League : नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, दोहा डायमंड लीग में जीता गोल्ड
चोपड़ा (25) ने वर्ष 2022 के सितंबर में स्विजटजरलैंड में आयोजित डायमंड लीग की ट्रॉफी जीती थी और इस साल बेहतरीनप्रदर्शन करते हुए दोहा में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका। चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका, जो उनके करियर का चौथा बेहतरीन प्रदर्शन है और अंतिम समय तक सूची में शीर्ष पर रहे। वे पहली बार इस प्रतियोगिता में वर्ष 2018 में शामिल हुए थे और तब वे चौथे स्थान पर रहे थे।
रजत पदक विजेता और चेक गणराज्य के खिलाफ जैकब वडलेज्च, चोपड़ा के सबसे करीब रहे, जिन्होंने 88.63 मीटर दूर भाला फेंका जो उनके भारतीय प्रतिद्वंद्वी से महज चार सेंटीमीटर पीछे था। जैकब ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था। उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग में 90.88 मीटर दूर भाला फेंक रजत पदक प्राप्त किया था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from समाचार https://ift.tt/OkYogZy
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :