संयुक्त राष्ट्र प्रमुख Guterres ने अफगान तालिबान के साथ बैठक की संभावना से इनकार नहीं किया
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने मंगलवार को कहा कि जब भी उपयुक्त समय आएगा, वह अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान के साथ बैठक की किसी संभावना से इनकार नहीं करेंगे। गुतारेस विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों के अधिकारों के संदर्भ में मानवाधिकारों के अलावा समावेशी विकास, आतंकवाद का मुकाबला और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुख्य मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए अफगानिस्तान पर विशेष दूतों की दो-दिवसीय बैठक की मेजबानी करने सोमवार को दोहा पहुंचे। बैठक का उद्देश्य इन मुद्दों पर तालिबान के साथ वार्ता करने के तौर-तरीकों पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय में एक आम सहमति बनाना है।
गुतारेस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जब भी यह करने का सही समय आएगा, मैं उस संभावना से बिल्कुल इनकार नहीं करूंगा। आज, यह करने का सही समय नहीं है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह कहा। उनसे पूछा गया था कि क्या वह तालिबान से मिलेंगे। गौरतलब है कि भारत उन देशों में शामिल है, जिसने दोहा बैठक में भाग लिया है। गुतारेस ने कहा, ‘‘बैठक एक साझा अंतरराष्ट्रीय रुख विकसित करने के लिए है, न कि तालिबान की सत्ता को मान्यता देने के लिए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Hc4ioS5
Post A Comment
No comments :