Mehbooba Mufti Birthday: जम्मू-कश्मीर की पहली महिला सीएम थी महबूबा मुफ्ती, आज मना रहीं 64वां जन्मदिन
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पहली पूर्व महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती आज यानी की 22 मई को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि वह जम्मू-कश्मीर की सबसे दमदार नेताओं में से एक हैं। पिता मुफ़्ती मोहम्मद सैय्यद की मौत के बाद जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी ने महबूबा मुफ्ती को अपने नए उम्मीदवार के तौर पर चुना था। इसके अलावा वह साल 2016 से 2018 तक कश्मीर की सीएम रही हैं।
महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई थी। लेकिन साल 2018 में भाजपा ने गठबंधन तोड़ दिया था। जिसके बाद कश्मीर में कोई सरकार नहीं थी। आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर महबूबा मुफ्ती के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
जन्म और शिक्षा
जन्म कश्मीर के अनंतनाग जिले में 22 मई 1959 को महबूबा मुफ्ती का हुआ था। इनके पिता मोहम्मद मुफ्ती सैयद कश्मीर के एक जाने-माने राजनेता थे। महबूबा ने अपनी कश्मीर विश्वविद्यालय से LLB की पढ़ाई पूरी की है। बता दें कि महबूबा के पिता जब देश के गृहमंत्री थे, तभी साल 1989 में एक विमान को आतंकवादियों द्वारा हाइजैक कर लिया गया था। आतंकवादियों ने विमान के बदले में एक कुख्यात आतंकी को छोड़ने की मांग की थी। हाइजैक हुए विमान में महबूबा मुफ्ती की बहन रुबिया भी शामिल थीं।
पॉलिटिकल करियर
साल 1996 में महबूबा मुफ्ती ने अपना पॉलिटिकल करियर की शुरूआत कांग्रेस के साथ की थी। उस दौरान महबूबा ने कांग्रेस के टिकट पर बिजबेहर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और इस चुनाव में जीत भी हासिल की थी। बता दें कि वह पहली ऐसी महिला हैं, जो जम्मू-कश्मीर की सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं। कुछ समय बाद कांग्रेस से मतभेद होने के बाद साल 1999 में उन्होंने अपनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया। इसी साल महबूबा ने श्रीनगर से सांसद का चुनाव लड़ा।
इस दौरान उनके सामने चुनावी मैदान में उमर अबदुल्ला उतरे थे। जिससे महबूबा को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि मतभेद होने के बाद भी महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी ने कांग्रेस से गठबंधन किया और साल 2002 के राज्यसभा चुनाव में पहलगाम सीट पर अहमद मीर के खिलाफ दक्षिण कश्मीर में अपनी जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2004 और 2014 में वह लोकसभा अनंतनाग सीट से जीती। वहीं 2016 में बीजेपी के साथ गठबंधन कर वह जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनीं। हालांकि साल 2018 में बीजेपी ने गठबंधन तोड़ दिया। जिसके कारण मुफ्ती की सरकार गिर गई।
राजनीति का मजबूत चेहरा
बता दें कि महबूबा मुफ्ती अपने कट्टर राजनैतिक व्यवहार के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। जब पाकिस्तान NSA से बात करने के लिए एक नेता दिल्ली जा रहा था। उस दौरान उस नेता के गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया गया था। इस मामले में फिर महबूबा मुफ्ती ने हस्तक्षेप कर गिरफ्तार हुए नेता को मुक्त करवा लिया था। जब देश के गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाये जाने का विधेयक पास करवाया था। तब महबूबा मुफ्ती ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कहा था कि यह जम्मू-कश्मीर के इतिहास का सबसे काला दिन है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/qeQF9Kc
via IFTTT
Post A Comment
No comments :