मनीष पॉल की वेब सीरीज 'रफूचक्कर' का टीजर आउट, OTT पर इस दिन होगी स्ट्रीम

होस्ट, कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल (Maniesh Paul) अपने ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी वेब सीरीज 'रफूचक्कर' (Rafuchakkar) का टीजर जारी कर दिया गया है। बता दें कि यह वेब सीरीज कॉन ड्रामा पर बेस्ड है, जिसमें एक्टर मनीष पॉल ठगी के रोल में दिखाई देंगे। वह इसमें अलग-अलग भेष में लोगों को अपने जाल में फसाते हैं और फिर उनसे ठगी करते हैं। टीजर में दिखाए गए उनके अलग-अलग लुक्स को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं।
गौरतलब है कि वेब सीरीज 'रफूचक्कर' को रीतम श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है। इन्होंने ही सीरीज 'रक्तांचल' को भी डायरेक्ट किया था। 'रफूचक्कर' सीरीज 15 जून से जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी। इसे ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीष पॉल आखिरी बार फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई दिए थे। इसके अलावा उन्होंने 'तेरे बिन लादेन', 'मिक्की वायरस', 'बा बा ब्लैक शीप', 'रनबाका', 'एबीसीडी', 'तीस मार खां', 'हिचकी' जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं।
यह भी पढ़े - मलाइका अरोड़ा ने शेयर की अर्जुन कपूर की बिना कपड़ों वाली तस्वीर, पोस्ट में लिखी ऐसी बात
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Zgzqdve
Post A Comment
No comments :