Patna Bomb Blast : STF के हत्थे चढ़ा पटना ब्लास्ट का आरोपी, NIA की हिरासत से हुआ था फरार
बिहार पुलिस के ट्विटर हैंडल के मुताबिक कि बम विस्फोट मामले में आरोपी आलम 2013 में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत से फरार हो गया था। आलम को शनिवार को दरभंगा से एसटीएफ के जवानों ने गिरफ्तार किया।
बिहार STF के विशेष टीम द्वारा दरभंगा पुलिस के सहयोग से पुलिस अभिरक्षा से फरार वांछित अपराधी मेहरे आलम,पे० महमूद आलम, सा० संझौली,थाना अशोक पेपर मिल, जिला दरभंगा को दरभंगा के अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र से दि० 20.05.23 को छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।#BiharPolice #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/WFovqhjVpk
— Bihar Police (@bihar_police) May 21, 2023
29 अक्टूबर, 2013 को तत्कालीन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की ‘हुंकार’ रैली के दौरान पटना के गांधी मैदान में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए थे, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और 70 से अधिक घायल हो गए थे, जबकि छह विस्फोट पटना के आसपास हुए थे।
जिस मंच से मोदी ने अपना भाषण दिया था, उसके 150 मीटर के दायरे में दो बम फटे थे, जबकि रैली स्थल के आस पास छह बम धमाके हुए थे।
मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के मंच संभालने से 20 मिनट पहले आखिरी बम दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर फटा था। बाद में घटनास्थल के पास चार जिंदा बम मिले थे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
from समाचार https://ift.tt/GcwH74Z
via IFTTT
Post A Comment
No comments :