Rajasthan : BJP पर क्यों बिफरे CM गहलोत? बोले- चुनाव आयोग को लगा देनी चाहिए PM मोदी के प्रचार पर रोक
गहलोत ने यहां अपने निवास पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा, निर्वाचन आयोग को प्रधानमंत्री मोदी जी पर चुनाव प्रचार (कैंपेन) करने पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा, यह मांग मैं ऐसे नहीं कर रहा हूं, आप कानून पढ़ लीजिए। अगर कोई चुनाव प्रचार में धर्म के नाम पर या धार्मिक आधार पर बात करता है तो उसके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगती है, उसका निर्वाचन खारिज हो सकता है।
गहलोत ने कहा, जो प्रधानमंत्री जी बोल रहे हैं, खुलकर बोल रहे हैं, वे छिपा भी नहीं रहे हैं, इशारा भी नहीं कर रहे हैं। उनके चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में राजस्थान में भैरोसिंह शेखावत से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया जिन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर की बात की थी। गहलोत के अनुसार, उस समय शेखावत के खिलाफ याचिका दायर की गई और उनकी विधानसभा सदस्यता के समाप्त होने का खतरा पैदा हो गया था।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को उत्तर कन्नड़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर ‘गाली देने की संस्कृति’ का आरोप लगाया और कर्नाटक के लोगों से अपील की कि वे जब 10 मई को मतदान केंद्रों पर मतदान करें तो ‘जय बजरंग बली’ बोलकर उसे सजा दें।
कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के वादे के राजस्थान में असर के बारे में गहलोत ने कहा, किसी भी नाम का कोई भी संगठन हो, सवाल यह है कि उस संगठन की भूमिका क्या है। उसकी भूमिका के आधार पर सरकार कार्रवाई करती है। निर्भर करता है कि अमुक दल की मंशा क्या है। इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि भाजपा कर्नाटक में ध्रुवीकरण करने में विफल रही है और लोगों के लिए महंगाई व बेरोजगारी बड़े मुद्दे हैं।
गहलोत ने कर्नाटक में भाजपा के एक प्रत्याशी द्वारा कथित तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके पूरे परिवार के 'सफाए' संबंधी दिए गए बयान को लेकर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इस अमर्यादित आचरण पर भी प्रधानमंत्री की चुप्पी बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भाजपा को कर्नाटक में हार का डर सता रहा है।
उन्होंने बाद में ट्वीट किया, कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान मैंने लोगों की भावनाओं को समझा है और मुझे पूरा यकीन है कि कर्नाटक से भाजपा की विदाई तय है। गहलोत ने कहा, खरगे पर कभी व्यंग्यात्मक टिप्पणी, तो कभी उनकी मृत्यु की कामना करना तो कभी हत्या तक की साजिश करना।
गहलोत ने कहा, भाजपा बदले की भावना से भरी बहुत निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है। बात साफ है, ये कर्नाटक में होने वाली हार की बौखलाहट है। संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद थे और उन्होंने भी खरगे प्रकरण को लेकर भाजपा की आलोचना की।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/d6EGs80
via IFTTT
Post A Comment
No comments :