Russia में पुतिन समर्थक उपन्यासकार कार विस्फोट में घायल
रूस में सरकार समर्थक एक प्रख्यात उपन्यासकार जाखर प्रिलेपिन की कार में विस्फोट हो गया जिसमें वह घायल हो गए और उनके चालक की मौत हो गयी। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने आपात तथा कानून प्रवर्तन अधिकारियों के हवाले से यह खबर दी हे। खबर के अनुसार जाखर की कार में विस्फोट मॉस्को से लगभग 400 किलोमीटर दूर निझनी नोवगोरोद क्षेत्र में हुआ। जाखर जाने-माने राष्ट्रवादी लेखक और यूक्रेन में क्रेमलिन के ‘‘विशेष सैन्य अभियान’’ के कट्टर समर्थक हैं। यह यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद से क्रेमलिन समर्थक प्रतिष्ठित लोगों से जुड़ी विस्फोट की तीसरी घटना है।
अगस्त 2022 में मॉस्को के बाहरी इलाके में कार विस्फोट में रूस के प्रभावशाली राजनीतिक विचारक की बेटी डारिया डुगिना की मौत हो गयी थी। प्राधिकारियों ने आरोप लगाया था कि इस विस्फोट के पीछे यूक्रेन का हाथ है। रूसी समाचार संगठन आरबीसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रिलेपिन यूक्रेन के दोनेत्स्क तथा लुहांस्क क्षेत्रों से शनिवार को मॉस्को लौट रहे थे और वह भोजन करने के लिए निझनी नोवगोरोद में रुके थे। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता इरिना वोल्क ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/uySz7HU
Post A Comment
No comments :