Twitter की सीईओ बनने से पहले जब याकारिनो ने मस्क से किए उनके ट्वीट के बारे में सवाल
एलोन मस्क ने शुक्रवार को घोषणा की कि एनबीसी यूनिवर्सल की लिंडा याकारिनो ट्विटर की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगी। वह लंबे समय से विज्ञापन कार्यकारी हैं जिन्हें एनबीसीयूमें विज्ञापन बिक्री को एकीकृत और डिजिटल स्वरूप करने का श्रेय दिया जाता है। उनकी चुनौती अब उन विज्ञापनदाताओं को वापस लाने की होगी जो मस्क द्वारा पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किए जाने के बाद से इस मंच से भाग गए हैं। मस्क और याकारिनो गत अप्रैल में मियामी बीच, फ्लोरिडा में एक विपणन सम्मेलन में मंच पर बातचीत के लिए मिले और दोनों के बीच बातचीत हुई।
याकारिनो ने मस्क से पूछा कि क्या उन्होंने कंपनी की प्रभाव परिषद को बहाल करने की योजना बनाई है। मस्क ने जब ट्वीट नियमन संबंधी बात की तो याकारिनो ने कहा कि क्या यह आपके ट्वीट पर भी लागू होता है। इस पर मस्क ने सहमति जताई और कहा कि उनके ट्वीट को ट्विटर से कोई विशेष बढ़ावा नहीं मिलता। मस्क का गलत सूचना और कभी-कभी आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने का इतिहास रहा है, अकसर सुबह के समय। याकारिनो ने कहा, ‘‘क्या आप और विशिष्ट बनने के लिए सहमत होंगे और तड़के तीन बजे के बाद ट्वीट नहीं करेंगे।’’ मस्क ने जवाब दिया, ‘‘मैं तड़के तीन बजे के बाद कम ट्वीट करने की ख्वाहिश रखूंगा।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/bFhflHw
Post A Comment
No comments :