Wrestlers Protest : बैरिकेड्स तोड़ पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल हुए किसान, लगे- मोदी तेरी कब्र खुदेगी के नारे, विनेश फोगाट ने दी सफाई
घटना से संबंधित कथित वीडियो में किसान अवरोधकों पर चढ़ते और यहां तक कि इनमें से कुछ को घसीटते तथा धकेलते हुए विरोध स्थल पर प्रवेश करने का प्रयास करते दिखते हैं। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि यह घटना तब हुई जब कुछ किसान धरना स्थल पर पहुंचने की 'जल्दी' में थे।
पहलवानों के बुलावे पर जंतर-मंतर पहुंचे किसानों ने नारे लगाए- “मोदी तेरी कब्र खुदेगी..आज नहीं तो कल खुदेंगी” pic.twitter.com/9xoPmh1abR
— HIMMAT SINGH GURJAR -हिम्मत सिंह गुर्जर (@himmatsinghgur1) May 8, 2023
उन्होंने कहा कि किसानों को प्रदर्शन स्थल तक ले जाने के लिए अवरोधक हटा दिए गए थे और बैठक शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। पुलिस उपायुक्त ने एक ट्वीट में कहा कि किसानों के एक समूह को जंतर-मंतर तक ले जाया गया। वे धरना स्थल तक पहुंचने की जल्दी में थे और उनमें से कुछ अवरोधकों पर चढ़ गए जो नीचे गिर गए तथा उन्हें हटा दिया गया। पुलिसकर्मियों ने उनके प्रवेश की सुविधा के लिए अवरोधकों को एक तरफ कर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर पहुंच गए हैं और बैठक शांतिपूर्वक चल रही है।
क्या बोलीं विनेश फोगाट : पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सफाई दी। बोलीं, 'हम बजरंग बली के भक्त हैं। कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा गया। हमारे लोगों ने नारे भी नहीं लगाए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों ने नारे लगाए थे। विनेश फोगाट ने आगे कहा, किसान यूनियन हमारे साथ है। (भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from समाचार https://ift.tt/LfAec0B
via IFTTT
Post A Comment
No comments :