महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 15.77 लाख छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

Maharashtra 10th Board Result 2023 Declared: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने आज (2 जून) दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 (Maharashtra SSC Board 10th Result) घोषित कर दिया है। दसवीं बोर्ड परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 93.83 प्रतिशत रहा है। महाराष्ट्र बोर्ड ने पहले ही 10वीं बोर्ड परीक्षा (Maharashtra SSC Result 2023) के रिजल्ट की तारीख व समय की घोषणा कर दी थी। उसने अनुसार बोर्ड ने दसवीं रिजल्ट 2023 ssc.mahresults.org.in पर जारी कर दिया गया है।
महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा (Maharashtra SSC Exams 2023) इस साल की शुरुआत में 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। परीक्षा में राज्यभर से कुल 15.77 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। महाराष्ट्र बोर्ड ने 25 मई को एचएससी बोर्ड परीक्षा (Maharashtra 12th Result 2023) का परिणाम घोषित किया जिसमें पास प्रतिशत 91.25% रहा। जिसके बाद से ही 10वीं के सभी छात्र अपने एसएससी रिजल्ट 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह भी पढ़े-Maharashtra Monsoon: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, जानें महाराष्ट्र में कब होगी एंट्री, मुंबई को राहत कब?
ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (डायरेक्ट लिंक) ssc.mahresults.org.in और sscresult.mkcl.org पर जाकर छात्र अपना सीट नंबर और मां का नाम दर्ज कर रिजल्ट देख सकते है। या फिर बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर होम पेज पर महाराष्ट्र बोर्ड 'एसएससी रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें। फिर रोल नंबर आदि जानकारी दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहां से रिजल्ट का प्रिंट आउट लिया जा सकता है, मार्क्स के साथ रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है।
बता दें कि एसएससी बोर्ड परीक्षा (SSC Board Exam) उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। यदि कोई छात्र न्यूनतम अंक प्राप्त करने में सफल नहीं हुआ तो उसे पूरक परीक्षा (Maharashtra Board Supplementary Examination) में शामिल होना होगा।
मार्कशीट ऐसे वेरीफाई करें (Online Verification of Marksheet SSC HSC)
यदि आप अपनी मार्कशीट सत्यापित (Marksheet Verify Online) करना चाहते हैं, तो आप महाराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से ऐसा कर सकते हैं। सबसे पहले https://ift.tt/Q3aeAyo पोर्टल पर जाएं और अपना अकाउंट बनाये. जहां से आप मार्कशीट सत्यापित कर सकेंगे।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xQNMOv5
Post A Comment
No comments :