Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बलवड क ऐस एकटर जसन क 5 बर शद तलक क शर कय थ टरड!

IS Johar: बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर करण जौहर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह फिल्म इंडस्ट्री में जितने एक्टिव हैं, उसके पीछे उनका पूरा परिवार है। दरअसल, करण के पिता यश जौहर बॉलीवुड के चमकते सितारे रहे, लेकिन करण जौहर के चाचा इंद्रजीत सिंह जौहर (आईएस जौहर) भी किसी से कम नहीं थे। आज हम आपको आईएस जौहर की जिंदगी के ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं, जिन्हें जानने के बाद आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।

5 बार की थी शादी, तलाक का शुरू किया था ट्रेंड
आईएस जौहर अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे, उससे ज्यादा सुर्खियां उन्हें अपनी निजी जिंदगी को लेकर बटोरीं। आईएस जौहर ने अपनी जिंदगी में 5 बार शादी की। इतना ही नहीं आईएस जौहर ने अपनी पांचों पत्नियों को तलाक भी दे दिया था। अपनी पहली पत्‍नी रम्‍मा बैन से जब उन्‍होंने तलाक लिया तो यह देश का शुरुआती तलाक था। आईएस जौहर ने भारत में तलाक का ट्रेंड भी सेट किया था। आईएस जौहर ऐसे इंसान थे जिन्होंने आजाद भारत के पहले रजिस्टर्ड तलाकों में अपना नाम दर्ज कराया था। आलम यह रहा है कि वह अपनी जिंदगी में मोहब्बत के लिए तरसते रहे।

पाकिस्तान में जन्मे और भारत आ गए
फिल्म मेकिंग में बादशाह का तमगा हासिल करने वाले आईएस जौहर को कई विधाओं में महारत हासिल थी। उनका जन्म साल 1920 के दौरान झेलम (अब पाकिस्तान में) जिले में हुआ था। 27 साल की उम्र तक वह झेलम में ही रहे। 1947 के दौरान जब देश के बंटवारे की चर्चा चल रही थी, उस दौरान आईएस जौहर एक शादी में शरीक होने पटियाला आए थे। उस दौरान दंगे भड़क गए और वह पाकिस्तान कभी नहीं जा पाए। जालंधर में एक साल बिताने के बाद आईएस जौहर मुंबई पहुंच गए।

मुंबई में यूं दिखाया जौहर
मुंबई आने के बाद आईएस जौहर को काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने सबसे पहले फिल्मों की कहानियां लिखीं। इसके बाद धीरे-धीरे फिल्म मेकर्स से संपर्क बढ़ाया। साथ ही, 12 फिल्में डायरेक्ट कीं और चार फिल्में तो खुद ही प्रॉड्यूस भी कीं। उन्होंने पहली फिल्म बनाई जोहर मेहमूद इन गोवा जो काफी हिट हुई। इसके बाद उन्होंने ऐसी सात फिल्म बनाई जिनके टाइटल में उनका नाम था। जिससे उन्हें लगने लगा की उनके नाम से लोग उनकी फिल्म को देखने आएंगे।

भाई ने किया जुर्म और खुद जाना पड़ा जेल
आईएस जौहर का एक जुड़वा भाई भी था, जो बिल्कुल उनकी तरह दिखता था। उस भाई की वजह से कई बार उनकी पिटाई भी हुई थी। वहीं, एक बार तो जेल की हवा भी खानी पड़ गई थी। दरअसल, आईएस जौहर के उस भाई ने क्राइम किया था और पुलिस ने एक जैसी शक्त की वजह से उन्हें पकड़ लिया था।

बेनजीर को दिया फिल्म का ऑफर
फिल्मों के अलावा राजनीति में भी आईएस जौहर की काफी दिलचस्पी थी। भारत-पाक युद्ध के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो अपनी बेटी बेनजीर भुट्टो के साथ शिमला समझौता करने भारत आए, तब आईएस जौहर ने बेनजीर भुट्टो को अपनी फिल्म में हीरोइन बनाने का ऑफर भी दिया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ouC19gd
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]