कभ अमरक दर पर आतकवद पर चरच हत थ मद न कई समझत पर हसतकषर कए : नडड
भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बृहस्पतिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवि में बड़ा बदलाव आया है और भारत के प्रधानमंत्री अब अमेरिकी दौरे के दौरान सीमा पार आतंकवाद के बारे में बात नहीं करते हैं, जैसा पहले के प्रधानमंत्री किया करते थे। नड्डा ने कहा, ‘‘पहले जब भी अंतरराष्ट्रीय नेता भारत के बारे में चर्चा करते थे तो वह भारत और पाकिस्तान को एक साथ रख देते थे, लेकिन अब जब भारत की बात होती है तो कोई पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करता।’’ भरतपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने वंशवाद की राजनीति पर भी विपक्षी दलों पर हमला किया और कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां पार्टी एक परिवार है जबकि अन्य सभी दल परिवार की पार्टी बन गए हैं। भाजपा प्रमुख ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है और अत्यधिक गरीबी एक फीसदी से भी कम हो गई है।
नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले जब प्रधानमंत्री अमेरिका जाते थे तो सीमा पार आतंकवाद पर चर्चा करते थे, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत और अमेरिका के रिश्ते नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। भाजपा नेता ने भरतपुर जिले में अपने संबोधन में कहा, ‘‘आज हमारे समझौते होते हैं तो अंतरिक्ष, क्रायोजेनिक इंजन, विदेशी निवेश (एफडीआई) पर समझौता है और एक दूसरे को तकनीकी सहायता देने पर भी समझौता होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद की बात हम नहीं करते, क्योकि मोदी जी के नेतृत्व में देश को सुरक्षित रख कर चलाने की हमने सामर्थ्य पैदा कर ली है और हम आगे बढ़ रहे है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘2014 के पहले जब भी कोई अंतर्राष्ट्रीय नेता भारत के बारे में चर्चा करता था तो हमेशा कहता था ‘इंडिया एंड पाकिस्तान’ मतलब हमको दोनों को साथ रख करके … यह लड़ने वाले दो देश हैं। यह इंडिया एडं पाकिस्तान इस तरीके से हमारे को अंतर्राष्ट्रीय में, हमारे बारे में सम्बोधन होता था।
2014 में मोदी के आने के बाद भारत की चर्चा जब होती है..पाकिस्तान गौंण हो गया है, कोई चर्चा नहीं करता और भारत से जोड़ना समाप्त हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमको यह ध्यान रखना चाहिए कि हम लोगों ने एक नया राजनीतिक आयाम शुरू किया। दुनिया में, देश में सारी पार्टियां… परिवार ही उनकी पार्टी बन गयी और यह भाजपा अकेली पार्टी है जहां पार्टी ही परिवार है। यह अंतर हमको समझना है बाकि सब पार्टियां परिवार की पार्टी बन गयी है, कोई बचा नहीं है।’’ उन्होंने कहा ‘‘ भाजपा अकेली पार्टी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने वंशवाद को चुनौती देकर रिपोर्ट कार्ड की राजनीती को खड़ा किया और जनता के लिए काम करने के लिए जुटे। वोट बैंक की राजनीती को समाप्त करके विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की पार्टी फारूख अब्दुला के परिवार की पार्टी, मुफ़्ती मोहम्मद की बेटी महबूबा मुफ़्ती परिवार की पार्टी, पंजाब में शिरोमणि अकाली दल परिवार की पार्टी, हरियाणा में परिवार की पार्टी, 24 करोड़ लोगों का प्रदेश उत्तर प्रदेश किस से लड़ रहा है, समाजवादी पार्टी से जो परिवार की पार्टी है, बिहार में हमारी लड़ाई है आरजेडी से, कौन हैं लालू यादव, मीसा यादव, तेजस्वी यादव फलाना यादव, परिवार की पार्टी।’’
नड्डा ने कहा,‘‘बंगाल में हम किस से लड़ रहे हैं टीएमसी … ममता बनर्जी और उनका भतीजा अभिषेक परिवार की पार्टी, बीजू जनता दल नवीन पटनायक की पार्टी, आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस भी परिवार की पार्टी, चंद्रशेखर राव परिवार की पार्टी, तमिलनाडु में डीएमके स्टालिन परिवार की पार्टी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना परिवार की पार्टी..ये सब परिवार की पार्टियां हैं।’’ उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी भी अब मां बेटी, बेटा की पार्टी बन गयी है। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से सर्वाधिक बजट आवंटन के बावजूद राजस्थान जल जीवन मिशन में प्रदर्शन में 29वें स्थान पर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राजस्थान के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं और लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस राज में महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान अग्रणी राज्य है। रैली को संबोधित करने से पहले पार्टी अध्यक्ष ने भरतपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। नड्डा ने प्रदेश अध्यक्ष को पार्टी के भरतपुर कार्यालय में एक पुस्तकालय की स्थापना करने करने और भरतपुर का इतिहास उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। इस मौके पर पार्टी के विभिन्न नेता मौजूद थे।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/Km413jl
Post A Comment
No comments :