Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर फिल्म अँड टेलीविजन हुआ उद्घाटन

अभिनेता सिद्धार्थ जाधव, निर्माता मेघराज राजे भोसले की रही उपस्थिति


पुणे : प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ जाधव और अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडल के अध्यक्ष एवं निर्माता मेघराज राजे भोसले के हाथो सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर फिल्म एंड टेलीविजन का उद्घाटन हुआ.

इस अवसर पर युवा सेना के प्रदेश सचिव किरण साळी, सूर्यदत्त एज्युकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सहायक उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, कार्यकारी विकास अधिकारी सिद्धांत चोरडिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षित कुशल, निदेशक परितोष पेंटर, कलाकार जयेश ठक्कर, तेजस्विनी लोणारी, श्वेता गुलाटी आदि उपस्थित थे।

फिल्म 'अफलातून' के कलाकारों ने 'सूर्यदत्त' के बावधन परिसर में छात्रों से बातचीत की। फिल्म की कहानी, फिल्म को लेकर उनके अनुभवों के बारे में छात्रों और कर्मचारियों ने कलाकारों से सवाल जवाब किए. इस अवसर पर अभिनेता सिद्धार्थ जाधव,

परितोष पेंटर, तेजस्विनी लोणारी को 'सूर्यगौरव राष्ट्रीय पुरस्कार 2023' से नवाजा गया. श्वेता गुलाटी, जयेश ठक्कर, मेघराज राजे भोसले को भी सम्मानित किया गयाl पुरस्कार में ट्रॉफी, छात्रों द्वारा निर्मित स्कार्फ, स्वर्ण पदक और मानपत्र का समावेश है.

 सिद्धार्थ जाधव ने कहा, फिल्म जगत में 'सूर्यदत्त' का एक विशेष प्रभाव है। अलग-अलग फिल्मों के लिए कई बार 'सूर्यदत्त' में आया हु. हमारे रिश्ते मजबूत हुए हैं। एक अभिनेता को प्रोत्साहन की जरूरत होती है। 'सूर्यदत्त' जैसी संस्था का प्रोत्साहन कलाकार को प्रेरित करता है।


एक कलाकार और वह अधिक गहराई से काम करता है। समृद्ध कलात्मक विरासत वाले दादा कोंडके, अशोक सराफ जैसे कलाकार हम जैसे उभरते कलाकारों के लिए आदर्श हैं। हम उनके आदर्श को अपनी आंखों के सामने लेकर यात्रा कर रहे हैं।'

'सूर्यदत्त इंस्टीट्यूट ऑफ थिएटर फिल्म एंड टेलीविजन' का उद्घाटन करना मेरे लिए खुशी की बात है। पुरस्कार के लिए संस्था का आभार व्यक्त करता हु. हमारी फिल्म 'अफलातून' जरूर देखे और मराठी फिल्म जगत को प्रोत्साहित करे, ऐसी अपील सिद्धार्थ जाधव ने की.

प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने कहा, "सूर्यदत्त इन्स्टिट्यूट ऑफ थिएटर फिल्म एंड टेलीविजन का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस साल कॉलेज ऑफ लॉ और कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रवेश शुरू हो गए हैं। उसके बाद हम इस सफल सत्र की शुरुआत कर रहे हैं। छात्रों को थिएटर, फिल्म और टेलीविजन में अवसर कई नई चीजें मिल रही हैं। सिद्धार्थ जाधव एक बहुत प्रतिभाशाली अभिनेता हैं। आज वह मराठी के अमिताभ बच्चन हैं। उत्साह और मानवता का मिश्रण उनमे देखा जा सकता है।"

सूत्रसंचालन अश्विनी देशपांडे ने किया। सिद्धांत चोरडिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]