RIL में खरीदारी और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से शेयर बाजारों में रही तेजी
Mumbai Stock Exchange: विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांकों- सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी रही। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 193.8 अंक चढ़कर 65,811.64 पर पहुंच गया, दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 68.3 अंक बढ़कर 19,507.70 पर था।
from व्यापार https://ift.tt/UCiXr83
via IFTTT
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी और एसबीआई में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और एशियन पेंट्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 1,197.38 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.18 प्रतिशत चढ़कर 79.54 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 273.67 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 65,617.84 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 83.50 अंक या 0.43 प्रतिशत चढ़कर 19,439.40 पर बंद हुआ।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/UCiXr83
via IFTTT
Labels
Business
Post A Comment
No comments :