Southern Mexico म बस क दरघटनगरसत हन स 27 लग क मत
मेक्सिको सिटी। दक्षिणी मेक्सिको में यात्री बस के सड़क से फिसलकर 75 फुट गहरी खाई में गिरने से कम से कम 27 यात्रियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह हादसा बुधवार को दक्षिणी राज्य ओक्साका के मिक्सटेका में हुआ। गृह मंत्री जेसस रोमेरो ने बताया कि दुर्घटना में 27 लोगों की मौत हो गई, जिसमें डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Haiti में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को विदेशी बल की जरूरत: ब्लिंकन
उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 20 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। रोमेरो ने बताया कि आशंका है कि चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन खाई में जा गिरा। रोमेरा ने एक स्थानीय टेलीविजन से कहा, ‘‘ ऐसा प्रतीत होता है कि चालक के कम प्रशिक्षित होने और थकान के कारण यह हादसा हुआ।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/5vXyhEl
Labels
International
Post A Comment
No comments :