US: आकाशीय बिजली की चपेट में आई भारतीय मूल की छात्रा के मस्तिष्क को क्षति पहुंची
ह्यूस्टन। अमेरिका के ह्यूस्टन विश्वविद्यालय (यूएच) में पढ़ने वाली भारतीय मूल की छात्रा पर आकाशीय बिजली गिरने से उसके मस्तिष्क को क्षति पहुंची है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सुसरून्या कोडुरु यूएच में सूचना प्रौद्योगिकी की पढ़ाई कर रही है। दो जुलाई को जब वह सैन जैकिंटो स्मारक पार्क में अपने दोस्तों के साथ तालाब के किनारे घूम रही थी तभी उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। सुसरुन्या कोडुरु के चचेरे भाई सुरेंद्र कुमार कोठा ने कहा ‘‘आकाशीय बिजली की चपेट में आने के साथ ही वह तालाब में जा गिरी।
इसे भी पढ़ें: Nepal में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक भारतीय नागरिक गिरफ्तार
इसके बाद उसे दिल का दौरा भी पड़ गया और उसके मस्तिष्क को भी क्षति पहुंची है।’’ कोठा कहा कि उसे दीर्घकालीन और जरूरी चिकित्सा देखभाल की जरूरत है। भारत में रहने वाले कोडुरु के माता-पिता उसे अपने पास लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि उसे जल्दी स्वस्थ होने में मदद मिल सके। सुरेंद्र ने कहा, ‘‘उसकी देखभाल के लिए उसे हवाई मार्ग से भारत में परिवार के पास ले जाने में मदद की जरूरत है।’’ उसके सहयोगियों ने उसके इलाज में मदद करने और उसे अपने परिवार से मिलाने के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/KbjmtLv
Post A Comment
No comments :