ठाणे: भिवंडी में 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, पुलिसकर्मी जख्मी
Bhiwandi Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में रविवार को तीन मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इससे कुछ समय के लिए इलाके में दहशत फैल गई। भिवंडी शहर के पिरानी पाडा इलाके (Pirani Pada) में फलों के कैरेट में अचानक आग लग गई। यह घटना आधी रात के आसपास की है। देखते ही देखते आग फैल गई और पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भी आग की चपेट में आ गई।
आग के विकराल रूप को देखकर लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। इस बीच, स्थानीय लोगों की मदद से इस इमारत के निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाद में एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट, किसानों के चेहरें खिले
इस बीच आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक घंटे के अथक प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। वहीं इस घटना के दौरान एक पुलिसकर्मी गड्ढे में गिरने से घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर इंजन सहित फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में किसी निवासी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/b2hPQZj
Post A Comment
No comments :