AP Dhillon ने तिरंगे के कलर का पहना जूता, लोगों ने कहा "ये सिंगर खालिस्तानी..." देखें फोटो
AP Dhillon Trolled For Tiranga Shoes: कनाडियन सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों की गानों को लोग खूब पसंद करते हैं। उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके लुक के भी दीवाने हैं, लेकिन इस बार वे अपने लुक के लेकर ही ट्रोल हो हो रहे हैं। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा कपड़े पहनने का ट्रेंड तो सभी फॉलो करते हैं। लेकिन एपी ढिल्लों नें कुछ ऐसा पहन लिया जिस वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रह है।
'एक्सक्यूज' से लेकर 'ब्राउन मुंडे' जैसे गानों से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले एपी ढिल्लों फिलहाल अपनी अपकमिंग डॉक्यूमेंट्री, 'एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड' के प्रमोशन के लिए भारत में हैं। इस बीच 15 अगस्त से पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की। इन फोटो में उन्हें तिरंगा जूते पहना देखा गया। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
सिंगर पर लगा इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप
एपी ढिल्लों को तिरंगा जूते पहने देख लोग काफी गुस्से में आ गए। इसके बाद उन्हें इंडियन फ्लैग का अपमान करने का आरोप लगाया फिर ट्रोल करने लगे। किसी ने उन्हें खालिस्तानी तो किसी ने उन्हें देश द्रोह कह दिया। वहीं किसी ने जूता बनाने वाली कंपनी पर भी निशाना साधा।
एक यूजर ने लिखा, “यह एक फेमस पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों हैं। 15 अगस्त से ठीक पहले, वह इंस्टाग्राम पर अपने जूते दिखा रहे हैं। उनके जूते का रंग देखें। क्या वह जानबूझकर हमारे तिरंगे का अपमान कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद एपी ढिल्लों ने तिरंगा वाले जूते पहने वाला ये पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक नेटिजन्स ने इसका स्क्रीनशॉट्स लेकर इसे वायरल कर दिया और अब तक इन्हें शेयर करते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hFlbsNB
Post A Comment
No comments :