Jailer Twitter Review: रजनीकांत की फिल्म देख सिनेमाघरों में सुनाई दी तालियों की गड़गड़ाहट, फैंस बोले- भगवान आ गए
Rajinikanth's Jailer Twitter Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की नई फिल्म 'जेलर' (Jailer) को दुनिया भर के सिनेमाघरों में आज 10 अगस्त को रिलीज कर दी गई है। रजनीकांत को बड़े परदे पर देखने के लिए उनके काफी समय से इंतजार कर रहे थे। 'जेलर' की रिलीज के साथ रजनीकांत ने भी अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है। फिल्म की सिनेमाघरों में देखने के बाद दर्शक तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, ट्विटर पर रजनीकांत स्टारर को लेकर उनके फैंस अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं। आईये जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म, ट्विटर पर छाई जेलर…
Rajinikanth's Jailer Twitter Review: रजनीकांत की 'जेलर' के फर्स्ट पार्ट को देखने के बाद ही लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए थे। इस फिल्म को लोगों ने सुपरस्टार रजनीकांत की धमाकेदार वापसी बताया है। फिल्म को देखने का लोगों के अंदर बेहद उत्साह था। इतना ही नहीं कई जगहों पर सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड तक लग गया है। कई लोगों रजनीकांत की एक्टिंग की तारीफ की है, कई फिल्म के निर्देशक नेल्सन के काम से काफी इम्प्रेस हुए हैं। यहां देखिए लोगों के ट्वीट्स…
लोगों ने ट्वीटर पर रजनीकांत को एक सुपरस्टार बताया है तो एक फैन ने कहा- हमारा भगवान आ गया। वहीं एक और रजनीकांत फैन ने रजनीकांत की 2 साल बाद वापसी को शानदार बताया है। एक फैन ने कहा-सर आपने कर दिखाया। जैसे ही फिल्म शुरू हुई, दर्शक अपनी सीटों से उठ खड़े हुए और जोर-जोर से सीटियां और ताली बजाने लगी। रजनीकांत की फैन फॉलोइंग इतनी है कि यह फिल्म फर्स्ट डे फर्स्ट शो में भी रिकॉर्ड बना सकती है।
नेल्सन के निर्देशन में बनी फिल्म 'जेलर' में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार, जैकी श्रॉफ, सुनील, राम्या कृष्णन, मिरना मेनन और योगी बाबू जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। फिल्म में मोहनलाल का भी धांसू कैमियो है। फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करने में सफल रहती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FwionTN
Post A Comment
No comments :