Liver cancer symptoms: ये 3 संकेत देते हैं आप लिवर कैंसर की चपेट में हैं, जानिए ये खतरे से भरे लक्षण
liver cancer danger signs: लिवर में कैंसर होने का संकेत शरीर में कई समस्या के रूप में सामने आता है, हालांकि इस समस्या को नजर अंदाज करने की जगह गंभीरता से लेकर जांच करानी चाहिए।
कैंसर के लक्षण अस्पष्ट या पहचानने में मुश्किल होते हैं, क्योंकि किसी भी कैंसर के संकेत शुरुआती दौर में हल्के और आम बीमारियों से होते हैं। इन आम संकेतों को अगर पहचानने में भूल हो और जांच न कराई जाए तो ये तेजी से बढ़ने लगते हैं। लिवर कैंसर के पहले स्टेज के संकेत बेहद सामान्य से होते हैं।
यह भी पढ़े-Foods Cause Blood Poisoning: खून को 'जहरीला' बनाती हैं खाने की ये 10 चीजें, हार्ट अटैक से लेकर किडनी फेल होने तक का है खतरा
अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने लिवर कैंसर के तीन संकेतों के बारे में बताया है जो देखने में बहुत सामान्य है, लेकिन ये कैंसर का खतरा पैदा करते हैं। अगर आपको ऐसे संकेत नजर आए तो इसका मतलब कैंसर ही नहीं होगा,लेकिन इसकी जांच जरूर करानी चाहिए। ताकि जोखिम से बचा जा सके।
लिवर कैंसर के शुरुआती लक्षण
बिना किसी वजह से वजन का कम होते जाना
भूख का अचानक से कम होते जाना
बिना खाए या बेहद कम खाकर भी पेट का भरा-भरा महसूस होना।
यह भी पढ़े-Essential Vitamin in Diabetes: इस विटामिन की कमी ब्लड शुगर के मरीजों की बढ़ाती है परेशानी, जानिए कैसे करें इस कमी को पूरा
ये तीन संकेत लिवर की किसी भी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं।
- लिवर कैंसर के अन्य गंभीर संकेत
- कुछ भी खाने या बिना खाए भी उलटी आना या मिचली का बने रहना
- लिवर में सूजन दाहिनी ओर की पसलियों के नीचे दर्द का महसूस होना
- बढ़ी हुई प्लीहा, बाईं ओर की पसलियों के नीचे महसूस होना।
- पेट में दर्द जो दाहिने कंधे तक जाए।
- पेट में सूजन या पेट में पानी का भरना
- स्किन पर खुजली और ड्राइनेस अथवा सोराइसिस का होना
- त्वचा और आंखों का पीला पड़ते जाना-पीलिया।
- अन्य लक्षणों में बुखार, पेट का अत्यधिक बढ़ जाना, नसों का स्किन पर उभरना और हल्की सी चोट पर भी खून का निकलना।
किन लोगों को है ज्यादा खतरा
यदि आपको पहले सिरोसिस या हेपेटाइटिस सी संक्रमण जैसी लिवर की कोई भी बीमारी रही हो तो आपके लिवर में कैंसर का बनना संभव है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/sqrXVUe
Post A Comment
No comments :