Bangladesh में चुनाव प्रक्रिया में ‘हस्तक्षेप’ करने वालों पर America वीजा प्रतिबंध लगाएगा
अमेरिका ने शुक्रवार को कहा कि वह उन बांग्लादेशी नागरिकों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है जो बांग्लदेश में आगामी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने या उसे कमजोर कर रहे हैं।
बांग्लादेश में दिसंबर के अंत या जनवरी 2024 में आम चुनाव होने की संभावना है। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा कि कानून लागू करने वाली एजेंसियों, सत्तारूढ़ दल और विपक्षी दल के सदस्यों सहित अन्य लोग प्रतिबंध के दायरे में आएंगे क्योंकि ‘‘अमेरिका बांग्लादेश में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
बयान में कहा गया, ‘‘(अमेरिकी) विदेश विभाग बांग्लादेश में लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार या इसमें शामिल बांग्लादेशी व्यक्तियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठा रहा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/NlVsrLI
Post A Comment
No comments :