Gadar 2 Box Office Collection Day 44: ‘गदर 2’ का नहीं थमा तूफान, शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ग्रैंड एंट्री

Box Office Collection: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रहे हैं। सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को रिलीज हुए 44 दिन हो चुके हैं फिर भी फिल्म का क्रेज दर्शकों में बना हुआ है। वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। जहां, 44 दिन बाद भी गदर 2 को फैंस को बेशुमार प्यार मिल रहा है। जबकि जवान फिल्म से आगे निकल चुकी है।
गदर 2 का कलेक्शन धीरे-धीरे गिर रहा है पर जहां फिल्मों की हालत 2 हफ्ते में भी खराब हो जाती है वहीं ‘गदर 2’ रिलीज के 44वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कम ही सही पर कमाई करने में कामयाब हो रही है। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड के अनुसार फिल्म ने शनिवार को अच्छा कलेक्शन किया है तो चलिए जानते हैं फिल्म ने कैसी की कमाई…
इंडिया में ही नहीं विदेशों में भी छाई गदर 2 (Gadar 2 Blockbuster in Box Office)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, गदर 2 ने शनिवार को यानी 44वें दिन 0.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, यानी फिल्म ने वीकेंड पर वीकडेज से ज्याद कमाई की है। इस आंकड़े के बाद गदर 2 की कमाई 522.84 करोड़ हो गई है, जो कि 80 करोड़ के बजट से कई गुना ज्यादा है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Worldwide Collection) की बात करें तो सनी देओल की गदर 2 ने 681.5 करोड़ का कलेक्शन दुनियाभर में कर लिया है। वहीं इंडिया ग्रॉस 616 करोड़ है।
गदर 2 का लगातार कलेक्शन देख लग रहा है कि ये फिल्म इतनी जल्दी तो बॉक्स ऑफिस से नहीं उतरेगी। फिल्म 47 दिन बाद भी थिएटर्स में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार बैठी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/tzv53jZ
Post A Comment
No comments :