Imran Khan पर नौ मई की हिंसा के लिए आपराधिक साजिश रचने का आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आपराधिक साजिश का आरोप लगाया गया है जिसमें अधिकतम मौत की सजा का प्रावधान है। पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
खान पर सेना के प्रतिष्ठानों पर हमले की साजिश रचने और लोगों को विद्रोह के लिए उकसाने को लेकर आरोप लगाए गए हैं। भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक रेंजर्स द्वारा नौ मई को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान (70) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे।
खान को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। दंगों के दौरान रावलपिंडी में सैन्य मुख्यालय सहित दर्जनों सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं या उन्हें आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 100 से अधिक वाहनों में भी आग लगा दी गई थी।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/B5KDP3I
Post A Comment
No comments :