Taliban ने अफगानिस्तान के एक NGO के 18 कर्मियों को हिरासत में लिया
तालिबान ने अफगानिस्तान में स्थित एक गैर-सरकारीसंगठन (एनजीओ) के एक विदेशी नागरिक समेत 18 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है। तालिबान ने दो साल पहले देश की सत्ता पर कब्जा करने के बाद से ही गैर सरकारी संगठनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था।
उसने अफगान लड़कियों के छठी कक्षा से आगे पढ़ाई करने पर रोक लगाने के साथ ही उन्हें गैर सरकारी संगठनों के लिए काम करने से रोकने समेत कई कड़ी पाबंदियां लागू की।
‘इंटरनेशनल असिस्टेंस मिशन’ ने कहा कि तालिबान ने इस महीने मध्य घोर प्रांत में स्थित उसके कार्यालय से दो बार एनजीओ के 18 कर्मियों को हिरासत में ले लिया। उन्हें काबुल ले जाया गया है। इस घटनाक्रम पर अभी अफगान अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/J4PGHmY
Labels
International
Post A Comment
No comments :