आतंकी कृत्य चाहे मुंबई या किबुत्ज बेरी में हो, गैर-कानूनी व अनुचित है : ब्लिंकन
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि सभी तरह के आतंकी कृत्य गैर-कानूनी और अनुचित हैं, चाहे ये लश्कर-ए-तैयबा या हमास के द्वारा मुंबई अथवा किबुत्ज बेरी में अंजाम दिया जाए।
हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर सात अक्टूबर के हमले के बाद पश्चिम एशिया की स्थिति पर सुरक्षा परिषद की मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए ब्लिंकन ने यह टिप्पणी की।
ब्लिंकन ने कहा, ‘‘जैसा कि इस परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बार-बार कहा है कि आतंकवाद के सभी कृत्य गैरकानूनी और अनुचित हैं। ये गैरकानूनी और अनुचित हैं, फिर चाहे क्यों ना ये नैरोबी या बाली... इस्तांबुल या मुंबई, न्यूयॉर्क या किबुत्ज बेरी में लोगों को निशाना बनाते हों।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ये गैरकानूनी और अनुचित हैं, चाहे आतंकवादी कृत्य आईएसआईएस, बोको हराम, अल शबाब, लश्कर-ए-तैयबा या हमास द्वारा क्यों ना किए गए हों।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/mwZWk95
Post A Comment
No comments :