India ने लंदन में दो दिवसीय ‘फुटवियर एंड लेदर शो’ की शुरुआत की
भारत के ‘काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स’ (सीएलई) ने ब्रिटिश फुटवियर एसोसिएशन (बीएफए) के साथ साझेदारी में बृहस्पतिवार को लंदन में दो दिवसीय ‘इंडिया फुटवियर एंड लेदर प्रोडक्ट्स शो’ की शुरुआत की।
भारत के चमड़े के जूते और अन्य उत्पादों का वार्षिक निर्यात चार अरब पाउंड से अधिक का है और इस शो से भारतीय उत्पादों की मांग में और वृद्धि की उम्मीद है। इस आयोजन में भारत के 40 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जिनमें चमड़े के बैग, जूते और परिधान निर्माता शामिल हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/PMnRUIX
Labels
International
Post A Comment
No comments :