केन्या और सोमालिया में भारी बारिश से आई बाढ़ से 30 लोगों की मौत
केन्या और सोमालिया में भारी बारिश के बाद आई अचानक बाढ़ से कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं। सहायता करने वाली एजेंसियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सोमालिया में भयावह बाढ़ के कारण कम से कम 14 लोगों की मौत होने और घरों, सड़कों तथा पुलों के तबाह हो जाने के बाद सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है। आपातकालीन और बचाव कर्मी दक्षिणी सोमालिया के जुबालैंड राज्य के ल्युक जिले में बाढ़ में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हैं।
बाढ़ में फंसे लोगों की अनुमानित संख्या 2,400 बताई जा रही है। पड़ोसी देश केन्या में, ‘केन्या रेड क्रॉस’ ने कहा कि शुक्रवार से शुरू हुई भारी बारिश के बाद से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, तटीय शहर मोम्बासा और पूर्वोत्तर काउंटी मंडेरा तथा वजीर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/RSXPjmn
Post A Comment
No comments :