‘एक्स’ पर यहूदी विरोधी संदेश को लेकर आलोचनाओं के बीच मस्क शीर्ष नेताओं से मिलने इजराइल पहुंचे
अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर यहूदी समुदाय के संबंध में पक्षपाती पोस्ट को बढ़ावा मिलने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे एलोन मस्क ने सोमवार को इजराइल का दौरा किया। मस्क और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कफर अजा किबुत्ज का दौरा किया, जहां हमास के उग्रवादियों ने सात अक्टूबर को भीषण हमला किया था, जिसके बाद युद्ध शुरू हो गया था। नेतन्याहू के कार्यालय द्वारा जारी किए गए वीडियो के अनुसार, मस्क ने एक सुरक्षात्मक परिधान पहन रखे थे और सुरक्षाकर्मियों की एक टोली से घिरे हुए थे। मस्क और प्रधानमंत्री ने कुछ पीड़ितों के घरों का दौरा किया, जिसमें इजराइल और अमेरिका की दोहरी नागरिकता वाली चार वर्षीय लड़की अबीगैल एडन का परिवार भी शामिल था, जिसे उसके माता-पिता की हत्या के बाद हमास द्वारा बंधक बना लिया गया था।
गाजा में सोमवार के बाद समाप्त होने वाले संघर्ष विराम के दौरान आदान-प्रदान के नवीनतम दौर में उसे रविवार को रिहा कर दिया गया। मस्क ने बाद में नेतन्याहू के साथ ‘एक्स स्पेसेज’ बातचीत में कहा, ‘‘नरसंहार के दृश्य को देखना परेशान करने वाला था।’’ मस्क ने कहा कि वह उन वीडियो और तस्वीरों से परेशान हैं जो प्रधानमंत्री ने उन्हें बच्चों सहित नागरिकों की हत्याओं के बारे में दिखाईं। मस्क का इजराइल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग और पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज से भी मिलने का कार्यक्रम है। सरकार के प्रवक्ता इलोन लेवी ने यह कहने से इनकार कर दिया कि क्या मस्क को आमंत्रित किया गया था। एक्स (पूर्व में ट्विटर) ने टिप्पणी के अनुरोध का जवाब नहीं दिया।
इजराइल के संचार मंत्री श्लोमो करही ने सोमवार को पोस्ट कर उस समझौते के बारे में बताया था, जो उनके मंत्रालय ने मस्क की स्टारलिंक उपग्रह इंटरनेट कंपनी के साथ किया था। करही ने अधिक विवरण प्रदान किए बिना पोस्ट में कहा, ‘‘इस महत्वपूर्ण समझौते के परिणामस्वरूप, स्टारलिंक उपग्रह इकाइयों को केवल गाजा पट्टी सहित इजराइली संचार मंत्रालय की मंजूरी के साथ इज़राइल में संचालित किया जा सकता है।’’ पिछले साल ट्विटर को खरीदने के बाद से मस्क को प्रमुख यहूदी नागरिक अधिकार संगठन ‘एंटी-डिफेमेशन लीग’ और अन्य लोगों द्वारा मंच पर यहूदी विरोधी संदेशों को नहीं हटाने के लिए आरोपों का सामना करना पड़ा है।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/0KhBI8J
Post A Comment
No comments :