Petrol Diesel Prices: गुजरात और राजस्थान बढ़े पेट्रोल के दाम, बिहार में घटे
राजस्थान में पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा हो गया है। गुजरात में पेट्रोल 63 और डीजल 64 पैसे महंगा हुआ है। छत्तीसगढ़ में कल के मुकाबले पेट्रोल 44 पैसे और डीजल 43 पैसे महंगा मिल रहा है। इसके अलावा झारखण्ड, कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए दिख रहे हैं। दूसरी तरफ हिमाचल में पेट्रोल 33 और डीजल 31 पैसे सस्ता हो गया है। बिहार में भी पेट्रोल 36 और डीजल 33 पैसे लुढ़ककर बिक रहा है। उत्तरप्रदेश में भी ईंधन के दाम घटे हैं।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 90.08, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.74 और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है।
इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.92 और डीजल 89.96, गाजियाबाद में 96.34 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.48 और डीजल 89.67, पटना में पेट्रोल 107.42 और डीजल 94.21 रुपए, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
हर सुबह 6 बजे होता है बदलाव : सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए भाव जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।
Edited by: Ravindra Gupta
from व्यापार https://ift.tt/TAwusPV
via IFTTT
Post A Comment
No comments :