Tiger 3 Box Office: 'टाइगर 3' ने संडे को काटा बवाल, 8वें दिन कलेक्शन लाया तूफान
Box Office Collection: 'टाइगर 3' ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर अपने 8 दिन पूरे कर लिए हैं, फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म का क्रेज ऐसा आया कि दर्शकों ने थिएटर्स में लाइन लगा दी। हर कोई भाईजान की फिल्म देखने के लिए दौड़ पड़ा। 'टाइगर 3' अपनी ओपनिंग से ही कमाल की प्रदर्शन कर रही है। सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी देखने के लिए दोनों के फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और इस फिल्म को दोनों को रोमांस तो देखा गया है ही साथ में एक्शन का फूल डोज भी है। वहीं, Sacnilk ने पहले संडे के आंकड़े जारी कर दिए हैं जो बेहद शानदार दिखाई दे रहे हैं।
टाइगर 3 ने संडे को मचाया तहलका (Tiger 3 Box Office Collection Day 8)
Sacnilk ने संडे के आंकडे जारी करते हुए बताया है कि टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है, फिल्म हर दिन कोई न कोई करिश्मा करती जा रही है, टाइगर 3 ने रिलीज के 8वें दिन यानी संडे 19 नवंबर को 10.25 करोड का धासू कलेक्शन किया है, इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 229.65 करोड़ हो गया है।
'टाइगर 3' का बजट 300 करोड़ है जो फिल्म ने पहले ही पूरा कर लिया है, और घरेलू कलेक्शन में भी फिल्म जल्द अपना बजट पूरा कर लेगी। इसके बाद टाइगर 3 महज अपना प्रोफिट कमाएगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZfHLc3P
Post A Comment
No comments :